राम मंदिर का 85 फीसदी काम पूरा, शिखर बनाने के लिए यहां से पहुंचेंगे कारीगर
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
राम मंदिर निर्माण का 85 फीसदी काम पूरा हो गया है। राम मंदिर निर्माण के दूसरे चरण में द्वितीय तल का निर्माण किया जा रहा है। शिखर का निर्माण वैसे तो शुरू क्या जा चुका है लेकिन शिखर के मुख्य कार्य व नक्काशी आदि के लिए विशेष कारीगरों को बुलाया जा रहा है। राम मंदिर निर्माण की कार्यदायी संस्था एलएंडटी जयपुर व राजस्थान के 24 कारीगरों के संपर्क में हैं और शिखर निर्माण के विशेषज्ञ कारीगर माने जाते हैं। सितंबर माह के पहले सप्ताह में ये कारीगर अयोध्या पहुंचे है।
शिखर समेत राम मंदिर की कुल ऊंचाई 161 फीट होगी। राम मंदिर के प्रथम तल का काम पूरा हो गया है।दूसरे तल के स्तंभ भी 15 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गए हैं। कुल 19.5 फीट की ऊंचाई दूसरे तल की होगी। इसी के साथ शिखर निर्माण की भी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। शिखर निर्माण में राजस्थान के वंशी पहाड़पुर के 60 हजार घनफीट पत्थरों का इस्तेमाल किया जाना है। मंदिर के निर्माण का काम पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2024 तय किया गया है। दूसरे तल पर भी मंदिर बनेगा। ट्रस्ट ने इसकी पुष्टि नहीं की है।