Search for:
  • Home/
  • /
  • फुलकारी के नेत्र परीक्षण शिविर में 252 की जाँच*

फुलकारी के नेत्र परीक्षण शिविर में 252 की जाँच*

Content Image
Listen to this article

हरिद्वार। गैर सरकारी सामाजिक संगठन फुलकारी (पंजाबी) समूह के सौजन्य से हंस हॉस्पिटल द्वारा एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शिवालिक नगर, भेल, रोशनाबाद , ज्वालापुर, रामधाम कालोनी व आस पास के लोगों ने आकर इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाया।
     उल्लेखनीय है कि, फुलकारी (पंजाबी) संगठन पिछले छः वर्षों से अनेक सामाजिक क्षेत्रों में जनसेवा सम्बन्धी कार्य करता आ रहा है। यह समूह केवल उन पंजाबी महिलाओं के लिये गठित किया गया है, जो समाज सेवा के साथ-साथ पंजाबी संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिये कार्यरत हैं। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोगों में इस निःशुल्क शिविर को लेकर बहुत उत्साह दिखा।
     इस कैंप में 30 वर्ष से अधिक आयु के 252 लोगों ने अपनी आँखों की जाँच कराई और मुफ़्त चश्में व दवाइयाँ भी पाईं। मोतिया का मुफ़्त ऑपरेशन करने के लिए अनेक फार्म भी भरे गए। इस कैंप को सफल बनाने में ग्रुप की चेयरपर्सन मालवी विज, अध्यक्ष तारिणी मनोचा, सचिव मीनू शर्मा, एकता मालिक, शालिनी क्वात्रा, मीतू गंडोत्रा, ममता शर्मा, चंदा, मानसी मिश्रा, संगीता आदि ने सहयोग दिया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

Custom Content Image