Search for:
  • Home/
  • Business/
  • 2 हजार रुपये के पुराने नोट को बदलवाने और जमा की आखिरी तारीख को अब सात अक्टूबर कर दी

2 हजार रुपये के पुराने नोट को बदलवाने और जमा की आखिरी तारीख को अब सात अक्टूबर कर दी

Listen to this article

दो हजार रुपये के पुराने नोट को बदलवाने और जमा की आखिरी तारीख को अब सात अक्टूबर कर दी गई है। आरबीआई ने दो हजार का नोट जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2023 घोषित की थी।

मीडिया रिपोर्ट में प्रकाशित खबरों के मुताबिक बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 19 मई, 2023 तक प्रचलन में रहे रूपये 3.56 लाख करोड़ रुपये के रूपये 2000 के बैंक नोटों में से रूपये 3.42 लाख करोड़ रुपये के नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं।

29 सितंबर को कारोबार की समाप्ति के बाद केवल 0.14 लाख करोड़ रुपये ही चलन में रह गए हैं। इस प्रकार, 19 मई 2023 को प्रचलन में रहे 2000 रूपये के बैंक नोटों का 96% अब बैंकों में वापस आ गया है।

आरबीआई की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि आठ अक्तूबर 2023 से बैंक शाखाओं में दो हजार के नोटों को जमा लेना और बदलना बंद कर दिया जाएगा। आठ अक्तूबर के बाद आरबीआई के 19 इश्यू दफ्तरों में एक बार में 20 हजार रुपये तक के 2000 के नोट बदले जा सकेंगे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required