दिल्ली विधानसभा सत्र- आतिशी समेत 13 AAP विधायक सस्पेंड
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन नेता विपक्ष आतिशी समेत 13 AAP विधायकों को पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। ये नेता उप-राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना के भाषण के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। मार्शलों ने सभी को सदन से बाहर निकाला। आतिशी ने सदन के बाहर मुख्यमंत्री आवास में भगत सिंह और अंबेडकर की फोटो हटाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि क्या PM मोदी बाबा साहेब अंबेडकर से बड़े हैं?
LG के अभिभाषण के बाद सदन में सरकार की ओर से CAG की सभी 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश की जाएगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की गलत शराब नीति से दिल्ली को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
