Search for:
  • Home/
  • Bank/
  • पुराने फोन पर नहीं चलेगा वॉट्सएप, 2025 के 12 बड़े बदलाव

पुराने फोन पर नहीं चलेगा वॉट्सएप, 2025 के 12 बड़े बदलाव

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi

आज साल का आखिरी दिन, कल से कैलेंडर बदल जाएगा। 2025 में 12 अहम चीजों में भी बदलाव हो रहा है। इनमें कुछ सहूलियतें हैं, कुछ बंदिशें तो कुछ जानने के लिहाज से जरूरी।

2025 के टॉप 12 बदलाव जो जुड़े हैं आपकी जिंदगी से…

UPI पेमेंट की लिमिट दोगुनी – फीचर फोन से UPI इस्तेमाल करने वाले लोग 1 जनवरी से ₹10,000 तक ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। अभी फीचर फोन से UPI पेमेंट की लिमिट ₹5,000 है।

किसी भी बैंक से निकालें पेंशन – पेंशनर्स 1 जनवरी से देश के किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे। इसके लिए अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। अभी जिस बैंक और ब्रांच में खाता है, वहीं से पेंशन ले सकते हैं।

किसानों को बिना गारंटी ₹2 लाख – किसानों को 1 जनवरी से बिना गारंटी ₹2 लाख तक लोन मिलेगा। RBI गवर्नर ने दिसंबर में यह ऐलान किया था। अभी किसानों के लिए बिना गारंटी के लोन की लिमिट ₹1.6 लाख है। 

कॉलिंग के लिए अलग रिचार्ज – टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस + SMS पैक का ऑप्शन देना होगा। जो यूजर डेटा नहीं चाहते, उनके लिए नया पैक सस्ता होगा। अभी जो लोग कॉलिंग के लिए फोन इस्तेमाल करते हैं, उन्हें भी डेटा रिचार्ज कराना होता है।

कारें कॉमर्शियल गाड़ियां महंगी – मारुति, हुंडई, टाटा, किआ और MG की गाड़ियां 1 जनवरी से महंगी होंगी। बाइक और कॉमर्शियल व्हीकल्स की कीमतें भी 2-3% बढ़ेंगी। वजह: कंपनियों ने गाड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाले मटेरियल की लागत बढ़ने की दलील दी है।

फोन पुराना तो वॉट्सएप नहीं – वॉट्सएप 1 जनवरी से एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) और उसके पहले वाले वर्जन पर काम नहीं करेगा। वजह एप का मेटा AI फीचर एंड्रॉयड 4.4 या अपडेट वर्जन पर ही काम करता है।

प्रदूषण नियम कड़े होंगे – गाड़ियों का प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए 1 अप्रैल से कड़े एमिशन नॉर्म्स ‘भारत स्टेज-7 ‘ यानी BS-7 लागू होंगे। अभी 1 अप्रैल 2019 से ‘भारत स्टेज-6’ या BS-6 नॉर्म्स लागू हैं।

क्रिकेट में दो बड़े बदलाव – IPL में कैप्टन कोहली की वापसी होगी। वे फिर RCB की कप्तानी करेंगे। अभी साउथ अफ्रीका के डुप्लेसी कप्तान थे। टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होंगे। टीम को नया कप्तान मिलेगा।

5वीं 8वीं में फेल तो प्रमोट नहीं – नो- डिटेंशन पॉलिसी खत्म होने से 5वीं और 8वीं के फेल स्टूडेंट्स अगली क्लास में प्रमोट नहीं होंगे। उन्हें 2 महीने के अंदर दोबारा एग्जाम पास करने का मौका मिलेगा। अभी 10वीं से पहले तक फेल स्टूडेंट्स भी अगली क्लासेस में पहुंच जाते थे।

कोचिंग में 16 साल पर ही एंट्री – कोचिंग सेंटर्स 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एडमिशन नहीं दे सकेंगे। भ्रामक विज्ञापन पर भी जुर्माना लगेगा। अभी उम्र और विज्ञापन को लेकर नियम तय नहीं थे, सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं।

भारत में पढ़कर विदेशी डिग्री – विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री भारत में पढ़कर ही ले सकेंगे। इंडियन और फॉरेन यूनिवर्सिटी साझा कोर्स शुरू कर सकती हैं। इसके लिए पढ़ाई फिजिकल क्लासरूम में होगी। अभी विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री के लिए विदेश जाना होता था।

अग्निवीरों को 10% आरक्षण – CISF और BSF में पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण। फिजिकल टेस्ट और एज लिमिट में भी छूट मिलेगी। अभी 25% अग्निवीरों को सेना की नियमित सर्विस में लेने का नियम है।

ये बदलाव भी संभव –

टैक्स : इनकम टैक्स, इम्पोर्ट एक्सपोर्ट ड्यूटी में बदलाव और नई योजनाओं की घोषणा 1 फरवरी को बजट में होती है। ये 1 अप्रैल से लागू होंगी।

सेविंग : जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर की पहली तारीख को तिमाही के लिए स्मॉल इन्वेस्टमेंट स्कीम की ब्याज दरें जारी की जाती हैं।

यूटिलिटी: हर महीने की 1 तारीख को डोमेस्टिक और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम जारी होते हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required