Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • 11स्वर्ण और तीन सिल्वर पदक के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का गौरव

11स्वर्ण और तीन सिल्वर पदक के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का गौरव

Listen to this article

हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार के फिटनेस जोन में प्रेक्टिस करने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों ने किर्गिस्तान में आयोजित
केटलबेल स्पोर्ट्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
बताते चलें कि हरियाणा राज्य से प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी शालिनी सिंह व सर्वजीत सिंह दिलावरी ने 21 से 25 अगस्त तक चोलपोन- एटीए किर्गिस्तान में आयोजित केटलबेल स्पोर्ट्स वर्ल्ड प्रतियोगिता में शिरकत की। बताया गया कि इस प्रतियोगिता में 12 देशों के 500 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारतीय खिलाड़ियों में सात एथलीट शामिल रहे। भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए करते हुए मेडल लिस्ट में 11 स्वर्ण और 3 सिल्वर पदक जीते। वहीं वेटनर केटेगरी में शालिनी सिंह और उनकी 2 साथी महिला खिलाडियों ने तीसरे नंबर की ट्राफी भी अपने नाम की। शालिनी सिंह ने अपनी वेट कैटेगरी 3 गोल्ड व 1 सिल्वर मैडल हासिल किया। वहीं। सर्वजीत सिंह ने बैथनाल में सिल्वर मेडल हासिल किया। शालिनी सिंह व सार्वजीत सिंह दिलावरी ने कैटबाल स्पोर्टस इंडिया एसोसिएशन के प्रति अपना आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि भरपूर प्रैक्टिस और मेहनत करके खिला़डियों ने किर्गिस्तान पहुंच मेडल जीतकर अपने देश का नाम रोशन कर लौटे हैं। शालिनी सिंह व सार्वजीत सिंह दिलावरी हरिद्वार में हरिद्वार फिटनेस जोन में अपनी प्रेक्टिस करते हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required