प्रदेश में 10 निजी विश्वविद्यालय, नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
देहरादून : उत्तराखंड में 10 नए निजी विश्वविद्यालय और तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। ये कहा है शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने। उन्होंने ये बात कही देहरादून में आयोजित हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन में। निवेशकों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने ये ऐलान किया है। नए स्कूल और विश्वविद्यालयों के लिए सरकार सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करेगी और साथ ही शिक्षा मंत्री बोले कि राज्य में निवेशकों को स्कूल और विश्वविद्यालय के लिए जमीन का चयन खुद करना है।
बिजली, पानी, सड़क की सुविधा सरकार करवाएगी । 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने निवेशकों से पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी आदि पर्वतीय जिलों में निवेश करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड में 2024 तक पांच लाख बच्चे अन्य राज्यों से पढ़ने आएं। वैश्विक निवेशक सम्मेलन में शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा में 9000 करोड़ के निवेश का करार हुआ।