पीएम मोदी की चांदी की प्रतिमा हुई तैयार, सोने का रथ भी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चांदी से प्रतिमा तैयार की गई दरअसल ये प्रतिमा बीते दिन रविवार को फतेहाबाद रोड स्थित राज देवम में दिखाई दी । जहां ऑल इंडिया ज्वैलरी एक्सपो-2023 का आयोजन हुआ है। देशभर से आए 92 कारोबारियों ने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है। जिसे देखने के लिए दिनभर सराफा कारोबारियों की भीड़ पहुंची और विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने दीप प्रज्ज्वलित कर एक्सपो का श्रीगणेश किया।
कल मंगलवार 12 सितंबर तक ये प्रदर्शनी है। इस एक्सपो में 20 ग्राम से लेकर 11.50 किलो वजनी चांदी की पायलें हैं। विकास वर्मा ने महाभारत से प्रेरित होकर 4.50 किलो सोने का रथ तैयार किया है ,इसमेंहीरे, जवाहरात लगे हैं। सारांश अग्रवाल ने 7.50 किलो की पायल प्रदर्शित की। जो दिन में तीन बार डिजाइन बदलती है। कई सजाने के आइटम भी तैयार किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चांदी से तैयार की गई प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी।