आजादी के अमृत महोत्सव पर ICAI और हरिद्वार इकाई का ध्वजारोहण कार्य क्रम हुआ सम्पन्न।flag hosting programme of ICAI and haridwar branch in narendra Nagar
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
आजादी के अमृत महोत्सव पर ICAI और हरिद्वार ब्रांच का ध्वजारोहण कार्यक्रम
हरिद्वार, 15 अगस्त 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) और हरिद्वार ब्रांच ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर होटल वेस्टिन, नरेंद्रनगर में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया। इस अवसर पर ICAI के अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया, जिसमें उपाध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा और भारत वर्ष के पांचों क्षेत्रों से आए हुए 40 परिषद सदस्य एवं हरिद्वार ब्रांच एवं देहरादून ब्रांच के सदस्य उपस्थित थे।
सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने आजादी की लड़ाई में जिन वीरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को आजादी दिलाई उन्हें याद किया।
सीए चरणजोत सिंह नंदा जी ने कहा कि सीए भी देश के अर्थव्यवस्था के सिपाही हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के साथ-साथ हमें अपने देश के प्रति जिम्मेदार भी बनना होगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने वृक्षारोपण भी किया और सभी उपस्थित सदस्यों को एक-एक पौधा लगाने के लिए भेंट किया गया।
हरिद्वार ब्रांच के अध्यक्ष सीए गिरीश मोहन ने बताया कि ICAI की 433वीं परिषद बैठक होटल वेस्टिन रिसोर्ट एंड स्पा, नरेंद्रनगर में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक का आयोजन ICAI द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि आज के ध्वजारोहण कार्यक्रम में ICAI की हरिद्वार ब्रांच एवं देहरादून ब्रांच के सदस्यों ने भाग लिया।
हरिद्वार ब्रांच के प्रबंध समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं 40 परिषद सदस्यों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित एवं आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर हरिद्वार ब्रांच से सीए प्रभोद जैन, सीए हरि रतुरी, सीए चंद्रशेखर, सीए वसु अग्रवाल, सीए अमित गर्ग, सीए मयूर अरोरा, सीए शैली मोंगा, सीए हेमलता, सीए गर्वित माहेश्वरी, सीए अनमोल चुघ, सीए रंजीत, सीए रिषभ, सीए रोहित, सीए अशुतोष, सीए परखर, सीए रजत, सीए रोहइत आदि उपस्थित रहे।


