संस्कार भारती हरिद्वार इकाई ने श्री गणेश उत्सव ज्ञान प्रश्र्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करने का लिया निर्णय।
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 9 सितम्बर, 2024
संस्कार भारती ने की आगामी योजनाओं पर चर्चा
हरिद्वार। संस्कार भारती परिवार (हरिद्वार महानगर इकाई) द्वारा श्री शिव मंदिर, शिवालिक नगर में सम्पन्न हुई एक आवश्यक बैठक में संस्था के आगामी कार्यक्रमों व कार्ययोजना पर विचार मंथन किया गया। बैठक में इसी सप्ताह में श्री गणेश उत्सव ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में श्री राकेश मालवीय ने रूड़की में पिछले दिनों आयोजित आयोजित हुई संस्था की प्रांतीय साधारण सभा की जानकारी साझा की गयी तथा ‘भरतमुनि सम्मान’ के विषय पर विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात, महानगर इकाई के सभी विधा प्रमुखों द्वारा अपनी-अपनी आगामी कार्य योजनाओं को प्रस्तुत किया तथा विस्तार से चर्चा करने के बाद कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गईं।
कोषाध्यक्ष श्री कमल सैनी ने संस्था की वित्तीय स्थिति को सुदृढ करने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। कार्यकारी अध्यक्ष श्री देवेन्द्र मिश्रा ने देवी अहिल्या बाई होल्कर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए समाज में ऐसे महानायकों के कार्यों को समाज में समरसता के लिए कला के माध्यम से प्रस्तुत करने पर बल दिया। बताया कि, संस्था द्वारा बच्चों, युवाओं और मातृ शक्ति के लिए जल्द ही कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे, जो समाज में समरसता और जागरूकता का संदेश देते नजर आएँगे।
बैठक के संयोजक इकाई मंत्री संतोष कुमार साहू ने बैठक को सार्थक बनाने के लिए सभी उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष मालिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा सिंघल, नाट्य विधा प्रमुख नीता नैय्यर, मातृ शक्ति संयोजिका श्रीमती राजकुमारी, कलाकुंज सह प्रभारी ज्योति भट्ट, प्रचार प्रभारी आशा साहनी, चित्रकला विधा प्रमुख जय गुप्ता, सह-संयोजक रवि तिवारी, संजय जायसवाल, नृत्य विधा प्रमुख बंटी सिंह, सह-संयोजक सृष्टि बड़ोला, मीडिया सह-प्रभारी आर. पी यादव, विनीत चौहान, डी.के. चौहान, अपराजिता, मनोज सोम, पवन राठौर आदि शामिल रहे।
