लाखों के जेवरात समेत शातिर चोर दबोचा
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
घर से जेवरात चोरी कर लिए जाने के मामले का खुलासा करते हुए थाना कनखल ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। बरामद किए गए जेवरात की कीमत लाखों में है। सोमवार को जगजीतपुर पीठ बाजार मौहल्ला सगरावाला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर रात में उनके घर से लाखों रूपए के सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए जाने के सबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने कुलदीप पुत्र राजकुमार निवासी पीठ बाजार जगजीतपुर के चोरी किए गए जेवरात समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई चरण सिंह, एएसआई ललित अधिकारी व कांस्टेबल प्रलव चौहान शामिल रहे।
