Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • नए साल में नए अवतार में दिखे पुष्कर सिंह धामी,छात्रों को पहनाए जूते,

नए साल में नए अवतार में दिखे पुष्कर सिंह धामी,छात्रों को पहनाए जूते,

Listen to this article

उज्जवल भविष्य का दिया आशीर्वाद

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman

नये साल का पहला दिन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने नए अवतार में नजर आए नए साल का उनका पहला दिन त लोगों की बधाई लेने और देने में बीता। और जरूरतमंद बच्चों के साथ भी मुख्यमंत्री ने समय बिताया। उन्हें स्कूल ड्रेस पहनाई और झुककर बैठे और बच्चों के जूतों के फीते बांधे और और उनका आशीर्वाद दिया साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साल का पहला दिन बच्चों के लिए सौगात बन कर आया।
मुख्यमंत्री धामी को अपने बीच पाकर स्कूली बच्चे बोल उठे हैप्पी न्यू ईयर । मौका था दून के कौलागढ़ में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास के भवन का लोकार्पण किया।
वैसे तो, मीडिया में कुछ अधिकारियों के नेताओं की जूते, चप्पल उठाने व फीते बांधने के वीडियो व खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने स्कूली बच्चों के जूते पहनाकर मौजूद लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। मुख्यमंत्री की यह पहल दिन भर चर्चा के केंद्र में रही। साथ ही मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित भी किया।
बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कमजोर साधनहीन बच्चों को शिक्षा प्रदान कराना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है मुख्यमंत्री ने जिस भवन का लोकार्पण किया उस भवन का शिलान्यास पिछले साल मुख्यमंत्री धामी ने ही किया था। 4 करोड़ 9 लाख 40 हजार रूपये की लागत से बना यह भवन एक साल से कम समय में बनकर तैयार हुआ।
मुख्यमंत्री ने छात्रावास के बच्चों को गणवेश पहनाये और कंबल भी प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने आवासीय छात्रावास का अवलोकन भी किया और बच्चों को छात्रावास में दी जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया।मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिये गये थे कि छात्रावासों में बच्चों को बेहतर गुणवत्ता के संसाधन उपलब्ध कराये जाएं।छात्रावास की बेहतर व्यवस्थाओं पर उन्होंने संतोष प्रकट किया। इस छात्रावास में 100 बच्चों के लिए आवासीय व्यवस्थाएं की गई है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि कमजोर, वंचित एवं साधन विहीन वर्ग की बेटियों की शिक्षा के लिए बनाये गये कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में खोले गये छात्रावासों एवं नेताजी सुभाषचन्द्र बोस छात्रावास के निकटवर्ती 11 विद्यालयों का इंटर स्तर पर उच्चीकरण भी किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस छात्रावास भवन का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर है। उनके जीवन से हमें ऊर्जा, परिश्रम और संकल्प से ही महान कार्य करने की सीख मिलती है। राज्य में कमजोर, पिछड़े, अनाथ एवं संसाधन विहीन बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए इस प्रकार के 13 छात्रावास संचालित हैं, जिनमें 1000 बच्चों के लिए निःशुल्क व्यवस्थाएँ की गयी है। बालिकाओं के लिए 40 कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका छात्रावास अलग से संचालित किये जा रहे हैं, जिसमें सभी सुविधाएँ निःशुल्क दी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका छात्रावासों में रह रही बालिकाओं द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिये बालिकाओं के शिक्षकों, छात्रावास की वार्डन एवं इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की है।
धामी ने कहा कि साधनविहीन एवं कमजोर पृष्ठभूमि की इन बालिकाओं के द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करना इस बात का द्योतक है कि हमारी बालिकाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, आवश्यकता है तो केवल इन्हें समुचित अवसर तथा सही मार्गदर्शन देने की। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमें उच्च विचार, उच्च आचार, उच्च संस्कार और उच्च व्यवहार के साथ ही समाज की समस्याओं का उचित समाधान भी उपलब्ध कराती है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बेटियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कराना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का जो नारा दिया है उस नारे को हमें सार्थक करना है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में हमारे इन बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। शिक्षा से ही कोई समाज समृद्धशाली और शक्तिशाली बन सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते उनकी कोशिश है कि राज्य के हर बच्चे को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध करा सकें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि उन्हें जो मन से अच्छा लगे वो कैरियर चुनें, क्योंकि बिना रुचि के आप कोई सफल काम नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि अपनी रुचि के अनुसार हम आगे बढ़ते हैं तो जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से जहां एक ओर स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा को नए आयाम प्राप्त होंगे, वहीं इससे सभी वर्ग के लोगों को समानता के आधार पर शिक्षा प्राप्त करने के अवसर भी प्राप्त होंगे। उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य है जिसने स्कूली शिक्षा में नई शिक्षा नीति को लागू किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नये वर्ष की शुरूआत में बच्चों के बीच आकर उन्हें सुखद अनुभव हुआ है। पिछले वर्ष 2 जनवरी को इसी विद्यालय के परिसर से मुख्यमंत्री ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज कौलागढ़ के मुख्य भवन एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास झड़ीपानी का लोकार्पण और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास कौलागढ़ का भी शिलान्यास किया गया था।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required