तीन नए कानूनों को लागू करने की तैयारी में जुटी पुलिस
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
1 जुलाई से देश में तीन नए कानून लागू किए जा रहे हैं। नए कानून को लागू करने के लिए पुलिस द्वारा तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। पुलिस जनता के बीच पहुंचकर नए कानून के विषय में जरूरी जानकारियां साझा करेगी। अभियान चलाते हुए बैनर, पोस्टर, जनसम्मेलन आदि के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने 1 जुलाई से देश में लागू होने जा रहे हैं तीन नए कानूनों को लेकर की गई तैयारियों को परखने एवं जनता को इनके बारे में जागरुक करने के लिए जनपद पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों, कोतवाली व थाना प्रभारियों, समस्त शाखा एवं चौकी प्रभारियों की गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन बैठक ली। इस दौरान एसएसपी ने सभी ऑफिसर्स को नए कानून के बारे में जनजागरुकता के लिए पोस्टर-बैनर तैयार करने तथा लाउडस्पीकर व चैपाल के माध्यम से आमजन को सरल भाषा में नए कानून की जानकारी देने के निर्देश दिए।
