नंदा गौरा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
उत्तराखंड सरकार ने बेटियों को बड़ी राहत दी है। शासन ने नंदा गौरा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन करने की तिथि को 30 नवंबर 2024 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दी है। जिससे पात्र लाभार्थी अब नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है।
इस विस्तारित तिथि में नये आवेदन दिनांक 20 दिसंबर 2024 तक ही स्वीकार किये जायेंगें तथा उक्त तिथि तक प्राप्त आवेदनों में सुधार करने हेतु 21 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक का समय प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जन्म लेने वाली बालिकाओं हेतु शासनादेश में निहित प्राविधान के अनुसार आवेदन करने की समयसीमा बालिका के जन्म से 06 माह के अन्दर किये जाने की व्यवस्था यथावत लागू रहेगी। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा, कि इससे प्रदेश की उन पात्र नंदा देवी तुल्य बेटियों को राहत मिलेगी जो किसी वजह से इसके लिए जरूरी प्रमाण पत्र नहीं बना पाई हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में कई पात्र बालिकाएं जरूरी प्रमाण पत्र न बन पाने से आवेदन नहीं कर पा रही थी। मंत्री रेखा आर्या ने सभी पात्र नंदा देवी तुल्य बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को उनकी छूटे हुई पात्र बालिकाओं के प्रमाण पत्रों को जल्द पूरा कर आवेदन करने की अपील की है।
