51 हजार दीपों से जगमगाई हरकी पैड़ी, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद हरिद्वार गंगा घाट हुए राममय, सीएम धामी ने लिया भजनों का आनंद
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
हरिद्वार । गंगा आरती से पहले ही हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड और आसपास के गंगा घाटों को दीयों से सजाया गया था। देव दिवाली से भी भव्य तरीके से हरकी पैड़ी नजर आ रही थी। शाम को गंगा आरती और दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्थानीय सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ समेत श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। दीयों से जगमग घाटों को देखकर श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए। देर रात तक घाटों पर चहल पहल रही। घाटों पर आतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिला। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गंगा पूजन के बाद राम, सीता और लक्ष्मण की आरती भी उतारी। हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा की ओर से हरकी पैड़ी पर 51 हजार से अधिक दीयों को जलाया गया। गंगा आरती के बाद भजनों के साथ ही दो तरफ से हरकी पैड़ी पर आतिशबाजी चलती रही। दीपोत्सव में विधायक मदन कौशिक, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, सभापति कृष्णा कुमार शर्मा, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणी, उज्जवल पंडित, उपाध्यक्ष मनोज झा, कोषाध्यक्ष अविनाश श्रोत्रिय, अवधेश कौशिक, विरेंद्र कौशिक आदि शामिल रहे।