जनपद में भारी वर्षा का अलर्ट, घरों में रहने की अपील
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
मौसम विभाग द्वारा (आज और कल) यानि 6 व 7 जुलाई को जनपद में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए जनता से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि बच्चों, बुजुर्गो, मवेशियों को नदी नालों के पास न ले जाएं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नदी-नालों व बिजली की लाइनों और खंभों से दूर रखने के प्रति सतर्कता बरतने के लिए कहा क्योंकि अप्रिय घटना से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है।
धीराज सिंह गर्ब्याल ने आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने तथा फील्ड कर्मचारियों, अधिकारियों को अपने अपने कार्य क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से रोकथाम हेतु अपील की है कि बारिश के अलर्ट को देखते हुए नदियों के किनारे न जाए।
उन्होंने कहा कि जनपद में बारिश न होने पर भी पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण नदियों का जल स्तर अचानक बढ़ जाता है, इसलिए नदियों के किनारे जाने से बचें और सावधानी बरतें। उन्होंने नदी–नालों के किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित रहने और अधिक पानी आने की स्थिति में वहां से हट जाने की अपील की । उन्होंने बारिश के दौरान सभी यात्रियों और स्थानीय जनता से अपील की है कि नदी और जलभराव वाले क्षेत्रों में न जायें। अनावश्यक अपने घरों से न निकलें और अपने आप को सुरक्षित रखें। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में आपदा कंट्रोल रूम के लैंडलाइन नंबर 01334–223999, 01334–239444, 01334–2077 पर या फोन नंबर 7055258800, 9068197350
पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं।
