Shramjivi patrakar union haridwar ikayee ki taraf se budhwar ko hoga fulo ki holi ka ranga rang karya karm ka ayojan
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई की ओर से बुधवार को होगा फूलों की होली का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार।श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हरिद्वार इकाई की तरफ से आगामी 20 मार्च बुधवार को फूलों की होली समारोह का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समारोह में कई प्रमुख संत, राजनेता व समाज के गणमान्य लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हरिद्वार इकाई के जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि पत्रकारिता एक पवित्र मिशन है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हरिद्वार इकाई द्वारा लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ के रूप में अपने सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए 24 वर्ष से निरंतर फूलों की होली का आयोजन कर रहा है। इस श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए 20 मार्च बुधवार को प्रेम नगर आश्रम के सामने स्थित होटल जगत इन में आयोजित की जा रही फूलों की होली में गणमान्य लोग शामिल होंगे। संतजनों के सानिध्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में वृन्दावन व पंजाब के भजन गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कवि रमेश रमन करेंगे। कार्यक्रम में श्रमजीवी यूनियन हरिद्वार इकाई के पत्रकार व आमजन मिलकर एक दूसरे से फूलों की होली खेलेंगे।समय रहेगा दोपहर 11बजे से 2 बजे तक।