किसान दिल्ली मार्च आज
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja
अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान ने 6 मार्च को दिल्ली कूच की घोषणा की है। आज राजस्थान, मध्यप्रदेश व बिहार सहित देशभर के कई राज्यों से किसान दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली पुलिस ने राजधानी से लगे बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि ‘आज केएमएम और एसकेएम (गैर-राजनीतिक) द्वारा शुरू किए गए विरोध प्रदर्शन का 23वां दिन है। पहले एलान हुआ था कि अन्य राज्यों के किसान शामिल होंगे, आज बुधवार से किसान दिल्ली की ओर मार्च शुरू करें लेकिन दूर-दराज से आने वाले किसान आज दिल्ली नहीं पहुंच पाएंगे।
मध्य प्रदेश, बिहार या दक्षिण भारत से सड़क या ट्रेन से आने वाले किसान आज नहीं पहुंचेंगे, दूर से आने वाले किसानों को दिल्ली पहुंचने में कम से कम 2 से 3 दिन लगेंगे। इसलिए 10 मार्च तक स्थिति साफ हो जाएगी।
