हरिद्वार में उमडा डाक कांवडियों का सैलाब, हर-हर महादेव, बम-बम भोले से गुंजी तीर्थनगरी
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
एसएसपी के अधीनस्थों को कांवड मेले के अन्तिम दिन अच्छे से जिम्मेदारी निभाने के निर्देश
कांवड यात्रा अपने अन्तिम दौर में हैं, मौजूदा वक्त में डाक कांवड के साथ-साथ मैराथन कांवड का सैलाब हरिद्वार में उमड़ पड़ा है। कांवडियों का हरकी पौड़ी पर स्नान कर गंगा जल भरने के लिए जो दृश्य देखा जा रहा हैं वह तस्वीरे स्वंय बयां कर रही हैं कि तीर्थनगरी में भगवाधारी कांवडियों का सैलाब उमड़ा हुआ है। पुलिस प्रशासन के लिए कांवड यात्रा का अन्तिम दिन बेहद चुनौती पूर्ण है। डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल स्वंय मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखे हुए हैं और अधीनस्थों को शालीनता के साथ कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दे रहे है।


कांवड यात्रा में अगर प्रशासनिक आंकड़ों की बात करें तो 21 जुलाई की शाम तक 3 करोड़ 56 लाख और 90 हजार कांवडिये हरिद्वार से गंगा जल भरकर अपने गतंव्यों की ओर रवाना हो चुके है। जिस तेजी के साथ हरिद्वार में डाक और मैराथन कांवड गंगा जल लेने के लिए प्रवेश कर रहे है। उसको देखते हुए लग रहा हैं कि प्रशासन द्वारा कांवडियों के हरिद्वार पहुंचने का जो अनुमान लगाया जा रहा था, वह सटीक होता नजर आ रहा है।


एसएसपी द्वारा अपने अधीनस्थों को निर्देश दिये जा रहे हैं जिस लग्न और शालीनता के साथ अभी तक आप सभी ने बहुत अच्छे से अपनी जिम्मेदारी को निभाया हैं बस एक दिन ओर जोर आज का दिन हम सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण हैं, कांवड यात्रा के अन्तिम दौर के अन्तिम दिन आप सबको अपनी जिम्मेदारी को बहुत अच्छे ढंग से निभाना है।