गोविंदघाट में अचानक पहाड़ी टूटी, हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल ढहा
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
चमोली जिले में बुधवार सुबह गोविंदघाट के पास अचानक पहाड़ी टूट गई, जिससे गोविंदघाट और हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला सस्पेंशन मोटर पुल भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त होकर ढह गया। चमोली जिले में हिमस्खलन का खतरा बरकरार है। मौसम विभाग ने आठ मार्च से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं।
चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया, ”आज सुबह गोविंदघाट इलाके में भूस्खलन हुआ। इससे पीडब्ल्यूडी का एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया और मार्ग से संपर्क कट गया। यात्रा अभी नहीं चल रही, मई में शुरू होगी। लेकिन वहां एक पुलना गांव है जिसकी आबादी 200-250 है। प्रशासन की एक टीम इंजीनियर और डॉक्टरों के साथ मौके के लिए रवाना हो गई है। वहां के निवासियों के लिए पैदल मार्ग स्थापित करना प्राथमिकता है ताकि उन्हें भोजन, स्वास्थ्य और सैटेलाइट फोन जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। यात्रा से पहले एक स्थायी पुल का निर्माण करने के लिए, संबंधित विभाग मौके पर पहुंच गया है। वे हमें शाम तक कोई समाधान बताएंगे।”
चमोली जिले में मंगलवार को भी मौसम खराब रहा। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। इससे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि पूर्वाह्न 11 बजे मौसम सामान्य हुआ और धूप खिली लेकिन देर शाम को फिर मौसम खराब हो गया। बदरीनाथ धाम में अधिकतम तापमान माइनस आठ और न्यूनतम तापमान माइनस तीन, ज्योतिर्मठ में अधिकतम तापमान चार और न्यूनतम तापमान माइनस एक, औली में अधिकतम तीन और न्यूनतम माइनस दो रहा। तापमान में आई गिरावट से लोग दिनभर अपने घरों में दुबके रहे।
