भव्य कॉरिडोर बनने से हरिद्वार की सड़कों पर अतिक्रमण से मिलेगी निजात, डीपीआर तैयार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हरिद्वार और ऋषिकेश के भव्य कॉरिडोर से हरिद्वार की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे। हरिद्वार में दिव्यता और भव्यता के दर्शन होने के साथ ही अतिक्रमण से भी निजात मिलेगी। हरिद्वार में सड़कों का चौड़ीकरण होने के साथ सौंदर्यीकरण होगा और धार्मिक स्थलों में आस्था का भाव जाग्रत होगा। उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऊर्जावान होने के साथ ही प्रदेश के विकास को लेकर पूरी तरह से संजीदा है। केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी संजीदगी दिखाते है। देवभूमि उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों के रखरखाव और आस्थावान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध भी सुनिश्चित कराते है। अब चूंकि हरिद्वार और ऋषिकेश में भव्य कॉरिडोर बनने का रास्ता साफ हो गया है। तो तैयारियां भी जोर शोर के साथ शुरू होगी। कॉरिडोर की डीपीआर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसके बाद कॉरिडोर बनाने का कार्य भी तेजी से शुरू करा दिया जाये 2027 अर्द्धकुंभ को महाकुंभ पर्व की तर्ज पर कराने की उत्तराखंड सरकार की योजना के अनुरूप तैयारियां शुरू कर दी गई है। गढवाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने अर्द्धकुंभ को महाकुंभ की तरह दिव्य और भव्य बनाने की जानकारी दी थी। जिसके बाद से प्रशासनिक सतर पर बैठकों का आयोजन शुरू हो चुका है।
हरिद्वार को दिव्य और भव्य बनाने के कार्यो को गति मिलेगी, इसी के साथ देश दुनिया के साथ हरिद्वार के आम जनमानस को अतिक्रमण से भी निजात मिलेगी। हरिद्वार की सड़कों पर दुकानदारों ने जबरन अतिक्रमण किया हुआ है। जिसके चलते सड़क पूरी तरह से संकरी हो गई है। लेकिन अब हरिद्वार की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे।
गाजियाबाद में कॉरिडोर को लेकर बोले सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार 2 मार्च 2025 को इन्द्रापुरम, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में पर्वतीय प्रवासी जन-कल्याण समिति गाजियाबाद द्वारा आयोजित ‘उत्तरैंणी-मकरैंण महोत्सव’ को संबोधित करते हुए कुंभ 2027 और कॉरिडोर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि में देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होने जा रहा है, जिसके लिए हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर का कार्य भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। टनकपुर में शारदा कॉरिडोर का कार्य किया जा रहा है।
