रोटरी क्लब रानीपुर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप संपन्न
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा रोटरी क्लब रानीपुर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप मेला अस्पताल हरिद्वार में सकुशल संपन्न हो गया। क्लब के सहयोग से हरिद्वार के मेला चिकित्सालय में हर साल निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप लगाया जाता है। जर्मनी से आए अनुभवी और कुशल चिकित्सक प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क इलाज करते हैं।
रोटरी क्लब के गवर्नर सरदार राजपाल सिंह भी चिकित्सा शिविर में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह शिविर मानवता को समर्पित है।
रोटरी क्लब रानीपुर के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन चोपड़ा ने बताया कि चिकित्सा शिविर में इस साल 90 व्यक्तियों ने जर्मनी के विशेष डॉक्टरों से अपना सकुशल इलाज करवाया।
चिकित्सा शिविर में मेला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर राजेश गुप्ता, रोटरी क्लब रानीपुर के अध्यक्ष जितेंद्र सेठी, सचिव गगन कुमार मेहता, प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव मेहता, राजीव भल्ला, महेश पंजवानी, रजत खंडेलवाल आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।